Showing posts with label 'तिब्बत' 'तिब्बत'. Show all posts
Showing posts with label 'तिब्बत' 'तिब्बत'. Show all posts
Monday, 7 April 2008
बुझानी पड़ी ओलिंपिक मशाल
पेरिस में तिब्बतियों ने इतना विरोध किया कि बीजिंग ओलंपिक की मशाल को बुझाकर एक बस के जरिये रिले रेस संपन्न की गई। ओलंपिक इतिहास में यह पहली घटना है जब मशाल बुझाकर रिले पूरी की गई। पेरिस के मशहूर एफिल टावर से शुरू हुई मशाल रिले ने अभी दो सौ मीटर की दूरी ही तय की थी कि तिब्बत समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उस वक्त एक एथलीट मशाल को व्हील चेयर पर ले जा रहा था कि तभी प्रदर्शनकारियों ने 'तिब्बत' 'तिब्बत' के नारे लगाना शुरू कर दिया। भारी शोरगुल के कारण कुछ देर के लिए मशाल रिले को रोकना पड़ा। इसके बाद मशाल को प्रदर्शनकारियों से दूर रखने के लिए भारी पुलिस सुरक्षा के बीच इसे बुझाकर बस के जरिये सीन नदी के तट तक ले जाया गया। इससे पहले रविवार को लंदन में भी तिब्बत समर्थक प्रदर्शनकारियों ने मशाल रिले के मार्ग में बाधा डालने की कोशिश की थी। उन्होंने मशाल छीनने की भी कोशिश की थी और इस सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
Subscribe to:
Posts (Atom)