Monday, 13 January 2014

मकर संक्रांति का पुण्यकाल

Dainik Jagran Hindi News

14 जनवरी
मकर-संक्रान्ति दिन 1.12 बजे, स्नान-दान का सामान्य पुण्यकाल प्रात: 6.48 से दिन 1.12 बजे तक तदोपरान्त विशेष पुण्यकाल सूर्यास्त तक, सूर्य उत्तरायन, उत्तर भारत में खिचडी, तिल-संक्रान्ति, शिशिर-संक्रान्ति (जम्मू-कश्मीर), धनु (खर) मास समाप्त, पोंगल (द.भा.), तमिल नववर्षारम्भ, माघ बिहू (असम), शिव-शक्ति अन्नकूट (काशी), गंगासागर यात्रा, बारहवफात (मुस.)

 मकर संक्रांति का पुण्यकाल
मकर संक्रांति पर सिर्फ चार घंटे 43 मिनट होगा दान

सूर्य के उत्तरायण होने का पर्व मकर-संक्रांति का पुण्यकाल इस वर्ष दोपहर से शुरू होगा। इसके चलते दोपहर से सूर्य अस्त तक दान, स्नान, पूजन करना श्रेष्ठ फलदायी रहेगा। इस वर्ष श्रद्धालुओं को दान-स्नान और पूजन के लिए सिर्फ चार घंटे 43 मिनट मिलेंगे। ज्योर्तिविदों के अनुसार इस बार संक्रांति गज पर सवार हो ऐंद्र योग में आई है जो समृद्धिदायक होगी साथ हीआवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं। 

   14 जनवरी 2014 मंगलवार को सूर्य मकर राशि में दोपहर 1.12 बजे प्रवेश करेगा। इसके चलते दोपहर 1.12 से सूर्यास्त 5.55 तक पर्व का पुण्यकाल रहेगा। इसके साथ ही इस दिन मंगलकारी ऐंद्र योग दिवस पर्यंत रहेगा। साथ ही आर्द्र नक्षत्र सुबह 7.21 से अगले दिन 10.17 तक होगा। चंद्रमा मिथुन राशि में होगा। पर्व पर उगते सूरज को अर्घ्य देने का विशेष महत्व ह

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...