Tuesday 23 July 2013

पांच लाख से कम है इनकम तो भी रिटर्न फाइल जरूरी

पांच लाख तक की आयवर्ग वाले भरेंगे  कागजी रिटर्न और पांच लाख से अधिक आय वालों को रिटर्न केवल इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से भरना होगा 
   अगर आपकी सालाना कमाई पांच लाख से कम है और आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो जल्दी से टैक्स भरें क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पांच लाख रुपये से कम कमाई वाले तबके के लिए भी रिटर्न भरना अनिवार्य कर दिया है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पांच लाख रुपये सालाना आय वालों के लिये पहले ही इलेक्ट्रॉनिक रिटर्न फाइलिंग को अनिवार्य बना दिया है. इस संबंध में मई 2013 में अधिसूचना जारी की जा चुकी है. अब पांच लाख रुपये से कम कमाई करने वाले तबके को भी रिटर्न भरना होगा .
आपकी वेतन अथवा दूसरे स्रोतों से सालाना आय यदि पांच लाख रुपये अथवा इससे अधिक है तो आयकर रिटर्न इलेक्ट्रोनिक तरीके से भरनी होगा. इसके लिए देश भर में फैले करीब 7000 प्रशिक्षित एवं पंजीकृत रिटर्न तैयार करने वाले टीआरपी की मदद ली जा सकती है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को रिटर्न भरने में मदद देने के लिये कुछ साल पहले टैक्स रिटर्न प्रिपेयर्स (टीआरपी) योजना शुरू की थी. टीआरपी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से प्रशिक्षण प्राप्त प्रमाणीकृत पेशेवर हैं जो लोगों की कर रिटर्न दाखिल करने में मदद करते हैं. रिटर्न ‘फाइल’ करने की इनकी फीस सरकार ने तय की है जो 250 रुपये है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने स्पष्ट किया है कि आम नौकरीपेशा आयकरदाता के लिये रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. कंपनियों और भागीदारी फर्म जिनके खाते आयकर अधिनियम के तहत ऑडिट करने जरूरी होती है उनके लिये रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय है.

कंपनियों के लिये इलेक्ट्रानिक तरीके से रिटर्न भरने को पहले ही अनिवार्य बनाया जा चुका है. केवल इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फार्म-सात में रिटर्न भरने वालों को इससे छूट दी गई है. उनके लिये इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग अनिवार्य नहीं है. धर्मार्थ न्यास, चरिटेबल ट्रस्ट, स्कूल, कालेज आदि आईटीआर-सात में रिटर्न दाखिल करते हैं.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सूत्रों के अनुसार आयकर निर्धारण वर्ष 2013-14 के लिये कोई नये फार्म जारी नहीं किये गये हैं, आईटीआर फार्म ही इस साल के लिये अधिसूचित किये गये हैं.

विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि  केवल पांच लाख तक की आयवर्ग से ही कागजी रिटर्न विशेष काउंटरों पर लिया जाएगा. पांच लाख से अधिक आय वर्ग का रिटर्न इन विशेष काउंटरों पर नहीं लिया जाएगा, क्योंकि इस प्रकार का रिटर्न केवल इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के जरिये ही भरा जाना है.
समाचार स्रोत-http://aajtak.intoday.in/story/now-file-tax-returns-if-you-earn-up-to-rs-5-lakh-1-736912.html


LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...