योगाचार्य स्वामी रामदेव ने स्पष्ट कहा है कि वे सक्रिय राजनीति में नहीं आएँगे, लेकिन इससे
बाहर रहकर देश की सत्ता राष्ट्रवादी, पराक्रमी, पारदर्शी, दूरदर्शी,
मानवतावादी, अध्यात्मवादी व विनयशील देशभक्त एवं ईमानदार लोगों के हाथों
सौंपकर एक शक्तिशाली लोकतांत्रिक भारत बनाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। रामदेव
ने यहाँ आगामी लोकसभा के चुनावों के संदर्भ में कहा कि देश में आज एक
विशुद्ध चिंतन की आवश्यकता है, जिससे हम सत्ता के शीर्ष में बैठे भ्रष्ट,
बेईमान और अपराधी किस्म के लोगों को सत्ता से बाहर कर देश में एक नई आजादी
ला सकें। उन्होंने कहा चुनावों में सौ प्रतिशत मतदान कर हम देश को राजनैतिक भ्रष्टाचार से
मुक्त कर सकते हैं। उनका भारत स्वाभिमान ट्रस्ट इस दिशा में कार्यरत है।
उन्होंने स्पष्ट कहा हमने विदेशी गुलामी से मुक्ति पा ली है, लेकिन शासन
के नाम पर वही शोषण, अन्याय, अत्याचार एवं भ्रष्टाचार शिखर पर है। रामदेव
ने कहा आजादी के बाद देश में कई सरकारें बदल गईं, लेकिन आज भी चरित्र,
नियम और नीतियाँ नहीं बदली हैं, जिनके कारण आज भी सत्ता के शीर्ष में
अधिकांश भ्रष्ट, बेईमान और अपराधी किस्म के लोग विराजमान हैं। श्रीराम
मंदिर के निर्माण के नाम पर राजनीतिक लाभ उठाने के संदर्भ में पूछे गए
सवाल के उत्तर में रामदेव ने कहा कि जो लोग श्रीराम मंदिर के निर्माण के
नाम पर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं और जो लोग श्रीराम मंदिर
के निर्माण का विरोध कर रहे हैं दोनों की नीयत पर खोट है। बाबा
रामदेव ने कहा कि शक्ति एवं संपत्ति के केंद्र सत्ता के शीर्ष पर बैठे
नेताओं का चरित्र ठीक नहीं होने के कारण ही देश में भ्रष्टाचार पनप रहा
है। दुःख इस बात का है कि इस भ्रष्टाचार को पूरे देश ने आज एक शिष्टाचार
के रूप में स्वीकार कर लिया है। रामदेव ने कहा कि यह कड़वा सच है कि देश में
99 प्रतिशत से अधिक लोग ईमानदारी केसाथ जीवन व्यतीत करना चाहते हैं, लेकिन एक प्रतिशत
से कम भ्रष्ट और बेईमान लोग एवं भ्रष्ट व्यवस्था ने सौ करोड़ से अधिक जनता और देश का जीवन नरक बना
दिया है। (नई दिल्ली (भाषा), रविवार, 15 फरवरी 2009)
4 comments:
इस तरह का प्रयास कोई भी भारतीय नागरिक करे वो सराहनीय है ! देश हित में किसी भी व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले कार्य को हमारा पुरा समर्थन रहेगा ! बाबा अपने मिशन में सफल हो इसी कामना के साथ !
राम्देव नाम के भ्रष्ट और लुटेरे से तो ाज के नेता ही भले । जनता को योग के नाम पर मूर्ख बनाने वाले बाबा की हिमाकत तो देखो जो कहता फ़िर रहा है कि देश के सिंहासन की कुंजी उसके हाथ में होगी । अरबों रुपए के ट्रस्ट पर कब्ज़ा जमाने के लिए एक ’ढोलकिया’ ने अपने ही गुरु को गायब करा दिया । अपने अपराध को छिपाने के लिए देश के गृह राज्य मंत्री को भी अपने टोले में शामिल कर लिया । उद्योगपतियों के फ़ायदे के लिए गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्ज़ा दिलाने के लिए दिल्ली में लॉबिंग की । और क्या-क्या बताएँ ? कमज़ोर दिल वाले श्रद्धालु तो शायद सुन भी ना पाएँ । भगवान बचाए देश को ऎसे साधु बाबाओं से ....।
रामदेव जी का काम भारत को नया उत्साह देगा। भ्रष्टाचार और आतंकवाद ने सभी लोगोंके नाक में दम कर रखा है। इससे छुटकारा पाने की इमानदार कोशिश् होनी ही चाहिये। जनता में निराशा के बादलोंको हटाकर उन्हें आशा की किरण दिखानी होगी।
रामदेव जी ने योग उर प्राणायाम के द्वार पहले ही भारत का बहुत भला कर के दिखा दिया है। ईश्वर उन्हे सफल बनायें, भारत का गौरव बढ़े।
Post a Comment