Friday, 14 January 2011

आज समाज में चिंतन यानी आप भी किसी अखबार में छपे अपने लेख को यहां खोजें

http://blogsinmedia.com/2011/01/आज-समाज-में-चिंतन
आज समाज में ‘चिंतन’ का छपा अंश इसी नए ब्लाग एग्रीगेटर ब्लागमीडियाडाटकाम से उपलब्ध हो पाया है। इस एग्रीगेटर के बारे में विस्तार से इस लिंक से पढ़ें।
http://blogsinmedia.com/  
नीचे जो विवरण आप देख रहे हैं उसे प्रवीणजी ने गूगल बज पर लिखा है।
हिन्दी ब्लॉगिंग को समर्पित 11 वेबसाईट्स आ रही हैं 2011 में - ब्लॉग बुखार
पिछले वर्ष अनायास ही इतने पारिवारिक हादसे हुए कि तमाम योजनाएँ धरी की धरी रह गईं। अब पुन: स्फूर्ति आई है तो हिन्दी ब्लॉगिंग को केन्द्र में रख कर किए जाने वाले कार्यों से अवगत करवाना चाहता हूँ आपको।

जैसी योजना है उसके अनुसार इस वर्ष 2011 में हिन्दी ब्लॉगिंग को समर्पित 11 वेबसाईट्स लाई जाएँगी। 2011 के प्रत्येक माह के भारतीय पर्व पर एक वेबसाईट। चूंकि जून में कोई प्रचलित पर्व नहीं है अत: इस माह को छोड़ कर 11 वेबसाईट्स। यह ऐसी वेबसाईट्स हैं जिनमें हिन्दी ब्लॉगरों के द्वारा प्रदत्त जानकारियों का उपयोग उन्हीं के द्वारा होगा। उपयोगकर्ता स्वयं भी इसमें योगदान कर सकेंगे।


इस कड़ी में मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ देते हुए इस वर्ष की पहली वेबसाईट ब्लॉग्स इन मीडियाwww.BlogsInMedia.com की सूचना देना चाहता हूँ।

बहुत पहले से हिन्दी चिट्ठाकारों के लेखों को समाचार पत्र-पत्रिकाएँ हिन्दी ब्लॉग लेखों को नियमित स्थान देने लगी हैं। ऑनलाईन पत्रिकायों के साथ-साथ अब रेडियो, टेलीविज़न पर भी हिन्दी ब्लॉगों को उद्धृत किया जाने लगा है। आप अभी तक अलग अलग ब्लॉग संकलकों के द्वारा विभिन्न ब्लॉगों तक जाते रहे होंगे किन्तु इस वेबसाईट द्वारा आप उन ब्लॉगों तक अपनी पहुँच आसान बना सकेंगे जिन्हें प्रिंट मीडिया, रेडियो, टेलीविज़न, वेब-पत्रिकाओं ने स्थान दे उनकी उपयोगिता सिद्ध की है। परिणामस्वरूप, हालिया परिदृष्य में, बेहतर हिन्दी ब्लॉगों की तलाश में संतुष्ट हुया जा सकेगा।


इस नए नवेले अनोखे ब्लॉग-एग्रीगेटर www.BlogsInMedia.com का स्वागत कीजिए जो केवल संचार माध्यमों में उल्लेखित हिन्दी ब्लॉगों का संकलन करेगा। यह निश्चित तौर पर अविवादित भी होगा क्योंकि ब्लॉग लेखक व एग्रीगेटर के मध्य आकलनकर्ता के रूप में मीडिया के अन्य कारक भी शामिल होंगे। इसी के साथ पुराना, प्रिंट मीडिया पर ब्लॉग चर्चा वाला ब्लॉग बंद किया जा चुका है। यदि भूले भटके कोई वहाँ पहुँच भी जाए तो तकनीक उसे स्वत: ही इस नई वेबसाईट तक पहुँचा देगी।

इस लेख को लिखे जाते तक ब्लॉग्स इन मीडिया वेबसाईट में 2178 जानकारियाँ देते लेखों पर लगभग 2700 अखबारी कतरनें हैं जिन पर विभिन्न 32 समाचार पत्र-पत्रिकाओं द्वारा हिन्दी ब्लॉगरों की पोस्ट का उल्लेख ब्लॉगर का नाम/ ब्लॉग नाम/ ब्लॉग यूआरएल/ संदर्भ देते हुए किया गया है। इस प्रयास में यहाँ अंदाज़न 4000 हिन्दी ब्लॉग लेखों का संकलन हो चुका है। विश्वास कीजिए अभी भी 500 से अधिक अखबारी कतरनें और सैकड़ों संदर्भ, यहाँ अपना स्थान पाने की प्रतीक्षा में हैं।

ऐसा नहीं है कि इस वेबसाईट में एकाएक यह प्रचुर जानकारियाँ समाहित की गईं हैं। इसके पीछे 21 माह का व्यक्तिगत परिश्रम व विभिन्न ब्लॉगर साथियों ( सुश्री शेफ़ाली पांडे, प्रतिभा कटियार, प्रतिभा कुशवाहा, सर्वश्री अविनाश वाचस्पति, कुमारेन्द्र सेंगर, संजीव कुमार सिन्हा, प्रवीण त्रिवेदी, अजय कुमार झा, महेश सिन्हा, कृष्ण कुमार मिश्रा आदि) का सहयोग है। अजय कुमार झा आज भी सक्रिय हैं इस वेबसाईट पर।

Friday, 7 January 2011

चुनाव या खूनी जंग


मई २०११ में पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव के लिहाज से पश्चिम बंगाल की फिजा अलग ही होती है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की वाममोर्चा को सत्ता से बेदखल की मुहिम ने माहौल को और गरमा दिया है। १९७७ से लगातार तीन दशक से अधिक समय से पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज कम्युनिष्ट सरकार की नींव पिछले पंचायत , लोकसभा और कोलकाता नगर निगम व नगरपालिका चुनावों में हिल चुकी है। अब विधानसभा चुनावों पर भारत समेत पूरी दुनिया की नजर है। कौतूहल भरी इस दिलचस्प लड़ाई का बिगुल बज चुका है। मैं भी अपने ब्लाग के माध्यम से आपको इस जंग से रूबरू कराना चाहता हूं। निरपेक्ष भाव से इस महाभारत की कथा सुनाऊंगा। रखिए मेरे ब्लाग के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-२०११ धारावाहिक की हर कड़ी पर नजर। पढ़िए दूसरी कड़ी।
ब्लाग नियंत्रक - डा.मान्धाता सिंह
 धारावाहिक : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-२०११ ( भाग-2 )

चुनाव या खूनी जंग


पश्चिम बंगाल में चुनावी संघर्ष की शुरुआत हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि इस बार का पश्चिम बंगाल चुनाव खून खराबे का हर रिकार्ड तोड़ देगा। लालगढ़ में हर्मद वाहिनी के मुद्दे पर जो वाकयुद्ध ममता बनर्जी और बुद्धदेव भट्टाचार्य में चल रहा है वह अब खून कराबे की शक्ल अख्तियार करने लगा है। ममता ने आरोप लगाया है कि जो यूथवाहिनी लालगढ़ में तैनात की गई है दरअसल में वह हथियारबंद माकपा कैडर हैं। ऐसे लोगों को ममता हर्मदवाहिनी कहती हैं। माकपा ने इस शब्द पर कड़ा प्रतिवाद किया है। इसी आशय की मुख्यमंत्री बुद्धदेव को लिखी गई चिट्ठी ने तो पश्चिम बंगाल की राजनीति में भूचाल खड़ा कर दिया है। अब उसके आगे ममता के लोग लालगढ़ में हर्मदवाहिनी के सबूत पुख्ता कर रहे हैं और साबित करने में तुले हैं कि खूनखराबा यही हर्मदवाहिनी के लोग करके इलाका दखल कर रहे हैं। इलाका दखल की इसी लड़ाई ने सिंगुर, नंदीग्राम की जंग को अंजाम दिया था। छोटा अंगुरियाकांड भी शायद आप नहीं भूले होंगे जिसमें एक घर में सभा कर रहे तृणमूल के लोगों को घर समेत विस्फोट करके उड़ा दिया गया था और आरोप माकपा पर लगा था।

ठीक वैसी ही घटना आज लालगढ़ में घटी। एक घर में जुटे माकपा कार्यकर्ताओं को जब लोगों ने घेरा तो भीतर बैठे माकपा के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें  पांच लोग मारे गए और २० लोग जख्मी होगए हैं। पांच और की हालत नाजुक है। इस घटना के बाद से पश्चिम बंगाल में बंद की अफवाह फैली हुई है। लोग बदले की कार्रवाई में और खूनखराबा होने की आशंका से सहमें हुए हैं। जब कि अभी चुनाव में चार महीने बाकी हैं। बहरहाल भाषा समाचार एजंसी की वह खबर पढ़िए जिसने फिर लालागढ़ समेत बंगाल में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

अंधाधुंध फायरिंग में मारे गए

पश्चिम मिदनापुर के लालगढ़ क्षेत्र में एक महिला समेत पांच लोग तब मारे गए, जब गांववालों ने माकपा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक घर का इस्तेमाल होने के संदेह में उसका घेराव किया, इसी दौरान घर के भीतर से गोली बरसाई गई। इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने प्रेट्र को बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग तब घायल हो गए, जब लालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बेलाटिकरी ग्राम पंचायत के नेताई गांव में एक घर के अंदर से गोलीबारी होने लगी। उन्होंने कहा मृतकों में एक महिला भी शामिल है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पांच की हालत नाजुक बनी हुई है।

मृतकों की शिनाख्त फूलकुमारी , सौरभ घोराई, श्यामनंदा घोरोई, कबलू पात्र और धिरेन सेन के तौर पर की गई है। यह पूछे जाने पर कि उस घर को माकपा के सशस्त्र कैंप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था, उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग इसकी जांच कर रहे हैं।’’ इस संबंध में जब लालगढ़ माकपा के नेता चांदी किरण से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी एक निजी दौरे पर पश्चिम मेदिनीपुर में हूं, इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकता।’’ ( कोलकाता, ७ जनवरी - भाषा )

Sunday, 2 January 2011

धारावाहिक : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-२०११ (भाग-१)

मई २०११ में पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव के लिहाज से पश्चिम बंगाल की फिजा अलग ही होती है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की वाममोर्चा को सत्ता से बेदखल की मुहिम ने माहौल को और गरमा दिया है। १९७७ से लगातार तीन दशक से अधिक समय से पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज कम्युनिष्ट सरकार की नींव पिछले पंचायत , लोकसभा और कोलकाता नगर निगम व नगरपालिका चुनावों में हिल चुकी है। अब विधानसभा चुनावों पर भारत समेत पूरी दुनिया की नजर है। कौतूहल भरी इस दिलचस्प लड़ाई का बिगुल बज चुका है। मैं भी अपने ब्लाग के माध्यम से आपको इस जंग से रूबरू कराना चाहता हूं। निरपेक्ष भाव से इस महाभारत की कथा सुनाऊंगा। रखिए मेरे ब्लाग के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-२०११ धारावाहिक की हर कड़ी पर नजर। पढ़िए पहली कड़ी।
ब्लाग नियंत्रक - डा.मान्धाता सिंह

बुद्धदेव की जनसभाओं का पीछा करती फिर रही हैं ममता
कहती हैं- माकपा के झूठ का पर्दाफाश करना जरूरी
   पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि अब से ही दोनों दलों की ओर से जोरदार जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं ममता बनर्जी ठीक मुख्यमंत्री बुद्धदेव बनर्जी के पीछे-पीछे चल रही है। जहां मुख्यमंत्री सभा कर जाते है कुछ दिनों के अंतराल पर ही वहां तृणमूल कांग्रेस की ओर से सभा का आयोजन किया जाता है एवं मुख्य वक्ता के रूप में ममता बनर्जी होती है। राज्य में पिछले दो माह से ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है। चाहे वह व‌र्द्धमान जिला हो या पूर्व मेदिनीपुर या पश्चिम मेदिनीपुर सभी जगह एक ही हाल देखने को मिलता है। माकपा ने जोरदार प्रचार शुरू कर दिया है। माकपा ने प्रचार में मुख्यमंत्री को उतार दिया है। उनका जवाब देने के लिए उसी स्थान पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से सभाओं का आयोजन होता है। लालगढ़ में दो माह पहले मुख्यमंत्री की सभा से ऐसी स्थिति शुरू हुई है। लालगढ़ में मुख्यमंत्री द्वारा सभा करने के कुछ दिन बाद ही रेलमंत्री ममता बनर्जी ने सभा की। उसके बाद कोलकाता व राज्य के दूसरे हिस्से में भी ऐसी स्थिति बनी हुई है।

हाल की दो तीन सभाओं में तृणमूल व माकपा के बयानबाजी की बानगी देखिए।

कांग्रेस व तृणमूल पर जमकर बरसे बुद्धदेव

२७ दिसंबर को दमदम सेन्ट्रल जेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री बुद्धदेव भंट्टाचार्य ने कांग्रेस और तृणमूल पर जमकर बरसे। उन्होंने फिर कहा कि दिल्ली में तृणमूल का कांग्रेस के साथ जोट है लेकिन बंगाल में माओवादियों के साथ जोट है। पहले गुपचुप तरिके से तृणमूल नेता माओवादियों के साथ बैठक करते थे, अब खुलेआम बैठक कर रहे हैं। पूरे राज्य को तृणमूल कांग्रेस अशांत करने की कोशिश में है। ऐसा खूनखराबा कभी नहीं होता था जैसा पिछले एक वर्ष से हो रहा है। वीरभूम, बर्दवान, हुगली समेत विभिन्न जिलों में हमले हो रहे हैं। राइटर्स पर कब्जा करने की बात हो रही है। महंगाई पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं। इतना ही नहीं माल भाड़े में भी बढ़ोत्तरी कर दी गयी है जिसका सीधा असर महंगाई पर पड़ेगा और आवश्यक सामानों की कीमत और बढ़ेंगे। कांग्रेस महंगाई बढ़ाने व घोटाले की सरकार साबित हो रही है लेकिन उनके सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस इस पर एक शब्द भी कहने को तैयार नहीं है।

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा कि बंगाल कृषि, शिक्षा में काफी आगे बढ़ चुका है और उद्योग भी बढ़ेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि गलती हुयी है तो लोगों के पास सिर नीचे कर जाएं और उनसे माफी मांगे। उन्होंने कहा कि आराजकता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और न ही पार्टी में किसी अपराधी को पनाह मिलेगा। गृहमंत्री चिदंबरम ने तृणमूल को खुश करने के लिए पत्र भेजा है। उसका जबाव हम देंगे और अच्छे से देंगे। उन्होंने कहा कि पत्र के माध्यम से हमलोग गृहमंत्री से पूछेंगे तृणमूल व कांग्रेस जोट का समर्थन कर रहे हैं कि तृणमूल व माओवादी गठजोड़ को समर्थन कर रहे हैं।

आवासन मंत्री गौतम देव ने कहा कि हमलोगों से गलती हुयी है जिसे सुधारने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बहुत जल्द ही हमलोग सुदृढ़ और सुव्यवस्थित होंगे। पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने भी लोगों से वाममोर्चा को मजबूत करने की अपील की। मंच पर मंत्री रेखा गोस्वामी, दमदम के पूर्व सांसद अमिताभ नंदी समेत कई माकपा नेता उपस्थित थे।

माकपा के आतंक का मुकाबला करूंगी : ममता

माकपा की सभा के बाद ठीक तीसरे दिन ३० दिसंबर दमदम के उसी सेंट्रल जेल मैदान पर तृणमूल सुप्रीमो व रेल मंत्री ममता बनर्जी भी पहुंच गईं। ममता ने कहा है कि सत्ता में बने रहने के लिए माकपा किसी भी हद तक जा सकती है लेकिन तृणमूल कांग्रेस इसका राजनीतिक स्तर पर मुकाबला करेगी। मुख्यमंत्री जहां-तहां झूठ बोल कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। वह जहां भी सभा कर झूठ बोलेंगे तृणमूल कांग्रेस वहीं सभा कर उसका जवाब देगी।

सुश्री बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सोनारपुर में सरकारी कर्मचारियों की सभा में आज भी झूठ बोला है। सरकारी कर्मचारी सिर्फ उन्हीं के नहीं है। तृणमूल के साथ भी सरकारी कर्मचारी है। सुश्री बनर्जी ने रविवार को सोनारपुर में सरकारी कर्मचारियों को लेकर सभा करने की घोषणा की और कहा कि जहां-जहां मुख्यमंत्री सभा करेंगे वह भी वहां सभा कर उसका जवाब दूंगी। ममता ने कहा कि वाममोर्चा सरकार ने 34 साल में राज्य को पतन के गर्त में ढकेल दिया है। सरकार पर 2 लाख करोड़ रुपया का कर्ज है। राज्य में हर बच्चा 25 हजार रुपया का कर्ज लेकर पैदा हो रहा है और मुख्यमंत्री सरकार की उपलब्धियां गिनाते चल रहे हैं।

माकपा राजनीतिक तोड़फोड़ में भी लिप्त है। ट्रेनों में गड़बड़ी फैला रही है। राज्य में सरकार प्रायोजित आतंक चल रहा है। कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं तो मुख्यमंत्री को कुर्सी छोड़ देना चाहिए। चुनाव कराने से मुख्यमंत्री क्यों डर रहे हैं? तृणमूल कांग्रेस ऐसी स्थिति में भी राष्ट्रपति शासन में चुनाव कराने की मांग नहीं कर माकपा पर दया कर रही है। तृणमूल को लोकतांत्रिक लड़ाई में विश्वास है। सुश्री बनर्जी ने कहा कि अगला चुनाव बंगाल की जनता की प्रतिष्ठा की लड़ाई है। बंगाल की जनता को वह माकपा के आतंक से मुक्त करायेंगी।

चंद दिनों की मेहमान है वामो सरकार : ममता

ममता ने यह भाषण २४ दिसंबर को धर्मतल्ला की विशाल सभा में दिया था। देखिए उनके तेवर। तृणमूल सुप्रीमो और रेलमंत्री ममता बनर्जी का राज्य में सत्ता परिवर्तन का जो सपना 2001 में पूरा नहीं हो सका था उसके 2011 के विधानसभा चुनाव में पूरा होने की उन्हें उम्मीद है। नेत्री ने आज धर्मतल्ला में इस साल की अपनी दूसरी विशाल जनसभा में राज्य की बुद्धदेव भंट्टाचार्य वाली वामो सरकार को चंद दिनों का मेहमान बताया और कहा कि राज्य की जनता माकपा की विदाई चाहती है। पार्टी के नेता प्रचारित कर रहे है कि आमरा घूरे दाड़ाबो। अगले साल होने वाले चुनाव में वापसी होगी लेकिन वह अपने को झूठी सांत्वना दे रहे है। ऐसा होने वाला नहीं। राज्य की जनता चाहती है बुद्धदेव सरकार खत्म हो,सिर्फ चुनाव का इंतजार है। राज्य के शिक्षा प्रतिष्ठानों में बढ़ती हिंसा के विरोध में धर्मतल्ला के मेट्रोचैनेल पर आयोजित इस जनसभा में ममता ने कहा कि मेरे घेराव की धमकी दी जा रही है। बुद्धदेव नहीं जानते कि मैं भी एक इशारा कर दूं तो वे घर से निकल नहीं पायेंगे। सभा मंच से कांग्रेस को भी खुली चुनौती मिली और उसे बिहार जैसे परिणाम पर आगाह किया गया। तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि राज्य में 35 सालों में परिवर्तन इस लिये नहीं हो सका क्योंकि तृणमूल का जन्म नहीं हुआ था। 2001 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल को सत्ता परिवर्तन में सफलता मिल सकती थी लेकिन एनडीए ने माकपा का साथ दिया। नेत्री ने कहा कि 2001 में जो हासिल नहीं हुआ था वह 2011 में हासिल होगा। तृणमूल हिंसा में यकीन नहीं करती क्योंकि वह आम आदमी की पार्टी है। जनविरोधी गतिविधियों में संलिप्तता की बात सामने आने पर पार्टी अपने किसी सदस्य को नहीं बख्शेगी। पिछले 35 साल में राज्य में 55 हजार राजनीतिक हत्यायें हुई हैं। सभा में ममता ने मारे गये लोगों की विस्तारित सूची वाले कागजात भी लोगों के सामने पेश किये।

Saturday, 1 January 2011

अखबार कर्मचारियों को नए साल का तोहफा :- वेतन में 65 फीसद बढ़ोतरी की सिफारिश

श्रम सचिव को रिपोर्ट सौंपते मजीठिया। फोटो-साभार जनसत्ता।

 आप सभी को नववर्ष २०११ की शुभकामनाएं।


   पत्रकारों और गैर पत्रकारों के लिए बने मजीठिया वेज बोर्ड ने अखबारों और समाचार एजंसियों के कर्मचारियों के लिए 65 फीसद तक वेतन वृद्धि की सिफारिश की है। मूल वेतन का 40 फीसद तक आवास भत्ता और 20 फीसद तक परिवहन भत्ता देने का सुझाव दिया है।

न्यायमूर्ति जीआर मजीठिया के नेतृत्व में बने वेतन बोर्ड ने शुक्रवार को यह भी सिफारिश की कि नए वेतनमान जनवरी 2008 से लागू किये जाएं। बोर्ड ने पहले ही मूल वेतन का 30 फीसद अंतरिम राहत राशि के रूप में देने का एलान किया था। मजीठिया ने शुक्रवार को श्रम सचिव पीके चतुर्वेदी को रपट सौंपी। चतुर्वेदी ने आश्वासन दिया कि सरकार इस रपट की समीक्षा करने के बाद इसे जल्द से जल्द लागू कराने का प्रयास करेगी।

बोर्ड ने 35 फीसद वैरिएबल पे देने की सिफारिश की है। समाचार पत्र उद्योग के इतिहास में किसी वेतन बोर्ड ने इस तरह की सिफारिश पहली बार की है। मजीठिया वेतन बोर्ड ने पत्रकारों और अन्य अखबारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ा कर 65 साल करने, महंगाई भत्ते के मूल वेतन में सौ फीसद न्यूट्रलाइजेशन और विवादों के निपटारे के लिए स्थायी न्यायाधिकरण बनाने की सिफारिश की है।

न्यायमूर्ति मजीठिया ने कहा कि इस बार की रपट में सबसे निचले गे्रड के लिए भी अच्छे वेतन की सिफारिश की गई है। उन्होंने कहा कि नए फार्मूले के अनुसार पत्रकार और गैर पत्रकार कर्मचारियों का मूल वेतन उसके वर्तमान मूल वेतन और महंगाई भत्ते में 30 फीसद अंतरिम राहत राशि और 35 फीसद वैरियेबल पे को जोड़ कर तय किया गया है। महंगाई भत्ता मूल वेतन में सौ फीसद न्यूट्रलाइजेशन के साथ जुडेÞगा। ऐसा अब तक केवल सरकारी कर्मचारियों के मामले में होता आया है। वेतन बोर्ड ने 60 करोड़ रुपए या इससे अधिक सकल राजस्व वाली समाचार एजंसियों को शीर्ष श्रेणी वाले समाचार पत्रों के साथ रखा है। इस तरह समाचार एजंसी पीटीआई शीर्ष श्रेणी में जबकि यूएनआई दूसरी श्रेणी में रखी गई है।

मजीठिया बोर्ड की सिफारिशों के अनुसार आवास भत्ता एक्स श्रेणी के शहरों के लिए मूल वेतन का 40 फीसद होगा, जो दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बंगलूर, हैदराबाद, चंडीगढ, अमदाबाद, कानपुर, लखनऊ और नागपुर पर लागू होगा। वाई श्रेणी के शहरों के लिए यह मूल वेतन का 30 फीसद होगा। वाई श्रेणी के शहरों में आगरा, अजमेर, अलीगढ, इलाहाबाद, अमृतसर, बरेली, बीकानेर, भोपाल, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, दुर्गापुर, गुवाहाटी, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जलंधर, जमशेदपुर, कोच्चि, कोटा, मदुरै, मेरठ, पटना, पुणे, रायपुर, राजकोट, रांची, श्रीनगर, सूरत, तिरूवनंतपुरम, वडोदरा, वाराणसी, विशाखात्तनम, मंगलौर, पुडुचेरी, धनबाद, देहरादून, जम्मू और जामनगर आदि शामिल हैं। बाकी शहरों को जेड श्रेणी में रखा गया है, जहां के कर्मचारियों को मूल वेतन का 20 फीसद आवास भत्ता मिलेगा।

वेतन बोर्ड ने वार्षिक वेतन बढ़ोतरी की दर पहली से चौथी श्रेणी के लिए छह फीसद, पांचवीं और छठी के लिए पांच फीसद, सात से नौ के लिए चार, दस से 11 के लिए तीन फीसद तय की है। मजीठिया बोर्ड ने जनवरी, 2008 में अंतरिम राहत घोषित की थी और इसी तारीख से कर्मचारियों को एरियर मिलेगा। इसके अलावा बोर्ड ने एक्स श्रेणी के शहरों के लिए 20 फीसद परिवहन भत्ता, वाई श्रेणी के लिए 10 फीसद और जेड श्रेणी के लिए पांच फीसद परिवहन भत्ता देने की सिफारिश की है।

बोर्ड ने रात्रि भत्ते में भारी बढ़ोतरी करते हुए इसे पहली और दूसरी श्रेणी के लिए सौ रुपए, तीसरी और चौथी के लिए 75 रुपए और पांचवी से 11वीं श्रेणी के लिए 50 रुपए तय कर दिया है। इसके अलावा एक हजार रुपए मासिक कठिनाई भत्ता निर्धारित किया है। एलटीए दो साल में एक बार मिलेगा और मूल वेतन के बराबर होगा।

बोर्ड ने मेडिकल भत्ते में बढ़ोतरी करते हुए इसे पहली और दूसरी श्रेणी के लिए एक हजार रुपए मासिक, तीसरी और चौथी श्रेणी के लिए पांच सौ रुपए मासिक किया है। जिन लोगों पर ईएसआई लागू है, वे ये भत्ता नहीं हासिल कर सकेंगे। बोर्ड ने एरियर का भुगतान तीन समान किस्तों में करने की सिफारिश की है।

इस बीच कनफेडरेशन आफ न्यूजपेपर एंड न्यूज एजंसी इम्प्लाइज आर्गेनाइजेशंस के महासचिव एमएस यादव ने कहा कि वेतन बोर्ड अध्यक्ष ने श्रमजीवी पत्रकार एवं अन्य कर्मचारी कानून में प्रदत्त अधिकारों से वंचित रखते हुए बोर्ड सदस्यों को कई महत्त्वपूर्ण मसलों पर वोटिंग नहीं करने दिया लेकिन इस बात की खुशी है कि कई महत्त्वपूर्ण मांगों पर बोर्ड ने सकारात्मक फैसला किया है और दीर्घकाल में कर्मचारियों को फायदा होगा। सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाना, वैरियेबल पे और परिवहन भत्ता इनमें से एक है।

कनफेडरेशन में शामिल इंडियन जर्नलिस्ट्स

यूनियन के अध्यक्ष सुरेश अखौरी, नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (आई) के वरिष्ठ नेता डा नंद किशोर त्रिखा, आल इंडिया न्यूजपेपर इम्प्लाइज फेडरेशन के महासचिव मदन तलवार, फेडरेशन आफ पीटीआई इम्प्लाइज यूनियंस के अध्यक्ष जान सी गोंजाल्विस, यूएनआई वर्कर्स यूनियन के नेता एमएल जोशी ने भी प्रतिक्रिया दी। (नई दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा)।)

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...