केंद्रीय श्रम मंत्री मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा कि पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों के लिए गठित मजीठिया वेतनबोर्ड की सिफारिशों को लागू करने का मुद्दा मंगलवार , 25 अक्तूबर को होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उठेगा। संभव है कि सरकार का पत्रकारों को दीपावली पर यह तोहफा हो। बुधवार को दीपावली से ठीक पहले कैबिनेट की इस बैठक पर पत्रकारों की भी उम्मीदभरी नजरें टिकी हुई हैं।
एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं के साथ हुई बातचीत में यह ध्यान दिलाए जाने पर कि यह मुद्दा काफी समय से लंबित है, खड़गे ने कहा-हमें उम्मीद है कि अब यह सुलझ जाएगा। मालूम हो कि मजीठिया वेतनबोर्ड की सिफारिशें सरकार को पिछले साल दिसंबर में सौंप दी गई थीं।
सुप्रीम कोर्ट ने 11 अक्तूबर को विभिन्न समाचारपत्रों के प्रबंधन के अनुरोध को खारिज करते हुए वेतनबोर्ड की सिफारिशों के बारे में केंद्र सरकार पर कोई भी फैसला करने से रोक लगाने से इनकार कर दिया था।( कन्नूर , 23 अक्तूबर (भाषा)।
No comments:
Post a Comment