Tuesday 1 March 2011

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधाननसभा चुनाव की तारीखों का एलान



१८ अप्रैल २०११ से छह चरणों में पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव होने हैं।। चुनाव के लिहाज से पश्चिम बंगाल की फिजा अलग ही होती है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की वाममोर्चा को सत्ता से बेदखल की मुहिम ने माहौल को और गरमा दिया है। १९७७ से लगातार तीन दशक से अधिक समय से पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज कम्युनिष्ट सरकार की नींव पिछले पंचायत , लोकसभा और कोलकाता नगर निगम व नगरपालिका चुनावों में हिल चुकी है। अब विधानसभा चुनावों पर भारत समेत पूरी दुनिया की नजर है। कौतूहल भरी इस दिलचस्प लड़ाई का बिगुल बज चुका है। मैं भी अपने ब्लाग के माध्यम से आपको इस जंग से रूबरू कराना चाहता हूं। निरपेक्ष भाव से इस महाभारत की कथा सुनाऊंगा। रखिए मेरे ब्लाग के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-२०११ धारावाहिक की हर कड़ी पर नजर।
ब्लाग नियंत्रक - डा.मान्धाता सिंह  

लोकलुभावन-बेवकूफबनावन कार्यक्रमों में ठहराव और चुनाव प्रचार में तेजी 


 वैसे तो पश्चिम बंगाल में चुनावी जंग तीन-चार महीने पहले से शुरू हो चुकी है मगर आज पहली मार्च को चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान करके बाकायदा युद्ध आरम्भ करा दिया। जिन पाच राज्यों में चुनाव होने हैं उसमें सबसे संवेदनशील माहौल पश्चिम बंगाल में है। हालांकि छह चरणों में चुनाव सत्तापक्ष के गले शायद नहीं उतरे मगर सत्ता के लिए पहले से हो रहे खूनखराबे के मद्देनजर चुनाव आयोग ने सही फैसला लिया है। अब चुनाव आचार संहिता प्रभावी होगी। इस बीच जनता के लिए लोकलुभावन-बेवकूफबनावनकार्यक्रमों में ठहराव और चुनाव प्रचार में तेजी होगी। देखते हैं जनता किसके झांसे में आती है ?
चुनाव आयोग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधासभा चुनाव की तारीखों का एलान किया।
मुख्‍य चुनाव आयुक्त कुरैशी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में छह चरणों में - 18, 23, 27 अप्रैल और 7, 10 मई को चुनाव होंगे, जबकि असम में 4 और 11 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होंगे। केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में 13 अप्रैल को वोट डाले जाएँगे। कुरैशी ने बताया विधानसभा चुनाव अप्रवासी भारतीय भी वोट डाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब अप्रवासी भारतीय वोट डाल सकेंगे। पाँचों राज्यों की मतगणना 13 मई को होगी। चुनावों की तारीख का एलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सैय्यद याकूब क़ुरैशी ने कहा कि तारीख़ें तय करने से पहले स्थानीय मौसम, स्कूलों की परीक्षाओं, त्योहारों और केंद्रीय सुरक्षा बलों की उपलब्धि का ध्यान रखा गया है।
चुनाव का तिथिवार विवरण
प. बंगाल
पहला चरण- अधिसूचना जारी करने की तारीख- 24 मार्च, चुनाव की तारीख- 18 अप्रैल
दूसरा चरण- अधिसूचना जारी करने की तारीख- 30 मार्च,  चुनाव की तारीख- 23 अप्रैल
तीसरा चरण- अधिसूचना जारी करने की तारीख- 2 अप्रैल,  चुनाव की तारीख- 27 अप्रैल
चौथा चरण- अधिसूचना जारी करने की तारीख- 7 अप्रैल,  चुनाव की तारीख- 3 मई
पांचवा चरण- अधिसूचना जारी करने की तारीख- 11 अप्रैल,  चुनाव की तारीख- 7 मई
छंठवा चरण- अधिसूचना जारी करने की तारीख- 14 अप्रैल,  चुनाव की तारीख- 10 मई

तमिलनाडू


अधिसूचना जारी करने की तारीख- 19 मार्च
चुनाव की तारीख- 13 अप्रैल

केरल
अधिसूचना जारी करने की तारीख- 19 मार्च
चुनाव की तारीख- 13 अप्रैल

असम
पहला चरण- अधिसूचना जारी करने की तारीख- 10 मार्च, चुनाव की तारीख- 4 अप्रैल
दूसरा चरण - अधिसूचना जारी करने की तारीख- 18 मार्च, चुनाव की तारीख- 11 अप्रैल

पुडुचेरी

अधिसूचना जारी करने की तारीख- 19 मार्च
चुनाव की तारीख- 13 अप्रैल

सभी राज्यों में कुल विधानसभा क्षेत्रों की संख्या इस प्रकार है-
राज्य                  कुल विधानसभा क्षेत्र
तमिलनाडू                    234
केरल                        140
पुडुचेरी                       30
पश्चिम बंगाल                 294
असम                       126








No comments:

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...