यह सूचना उन मित्रों के लिए है जो उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारी हैं और हिंदी व हिंदी साहित्य के विकास के लिए कार्यरत हैं। आप अपनी प्रविष्टि नीचे लिखी सूचना के अनुसार भेजें। सूचना के आखिर में संस्थान का ब्लाग पता है। उसमें जाकर पूरा विवरण हासिल कर सकते हैं।
---------------------
इस सूचना को पढ़ें
--------------------
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, मुख्य भवन, कक्ष संख्या-119 ब, भूतल,
गेट नं0 9 के निकट, उत्तर प्रदेश सचिवालय, हज़रतगंज, लखनऊ-226001 द्वारा
उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों/अधिकारियों को सम्मानित करने की शासन
की योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2007-08 के लिये देवनागरी लिपि में
लिखित प्रदेश की भाषाओं/बोलियों (6 पुरस्कार) एवं उर्दू भाषा में (2
पुरस्कार) (फारसी लिपि में) दीर्घकालीन साहित्यिक सेवाओं तथा गद्य/पद्य
की पिछले चार वर्षों के अन्दर प्रकाशित मौलिक कृतियों के लिए 51-51 हजार
रूपये के पुरस्कार प्रदान किये जाने हैं। अन्य जानकारी के लिए यह ब्लाग
देंखें-http://sansthan.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment