Wednesday, 8 August 2012

इंडियन एक्सप्रेस कोलकाता की नई आफिस

यह दृश्य मेरी आफिस के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ६ की है। आफिस की छत से इंडियन एक्सप्रेस के फोटोग्राफर पार्थ पाल द्वारा खींची गई यह फोटो उस समय की है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस रास्ते से पश्चिम मेदिनीपुर के बेलपहाड़ी में एक बुधवार को होने वाले एक कार्यक्रम के सिलसिले में गुजर रही थीं। मुख्यमंत्री १९९८ के बाद अब २०१२ में वहां मंगलवार को गईं। फोटो में सामने एक क्रासिंग है जहां पायलट कार के साथ ममता बनर्जी का छह-सात कारों वाला काफिला दिख रहा है। इस क्रासिंग को अंकुरहाटी चेकपोस्ट कहा जाता है। इंडियन एक्सप्रेस ने अंकुरहाटी के नजदीक ही कोलकाता की अपनी नई आफिस बनाई है।

No comments:

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...