Monday 25 June 2007

बिहार की सड़कें या हेमामालिनी के गाल !

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने कार्यकाल में बिहार की सड़कों की फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी के गालों से तुलना की थी. उन्होंने यह मानने से इनकार कर दिया था कि बिहार में सड़कों की अवस्था देश में सबसे खराब है. अब उसी बिहार की सड़कों की हालत पर फिर सवाल उठे हैं. यह अलग बात है कि मौजूदा मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करके उल्टे राज्य की सड़कों की गुणवत्ता की जाँच का जिम्मा अमेरिकी कंपनी एमएसवी इंटरनेशनल को दिया है। बिहार उन राज्यों में से एक है जहाँ का सड़क नेटवर्क देश में सबसे ज्यादा खराब है। प्रदेश के सड़क निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने समाचार एजेंसियों को बताया कि पुल और राजमार्ग निर्माण में विशेषज्ञता प्राप्त अमेरिकी कंपनी को दो साल के लिए 3.59 करोड़ रुपए का अनुबंध दिया गया है। कंपनी करीब 40 000 स्थानों पर गुणवत्ता जाँच करेगी।

1 comment:

शैलेश भारतवासी said...

महोदय,

आज पहली बार आपकी ब्लॉग पर आया हूँ। यहाँ सामग्री तो बहुत है लेकिन इस ब्लॉग की साज-सज्जा में थोड़ी कसर रह गई है। इसका अलंकरण करें। किसी मदद के लिए मैं तैयार हूँ। धन्यवाद।

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...